'36 में मिलता है 1 गुण', 23 साल से ट्विंकल संग कैसे शादी चला रहे अक्षय? बोले- रिश्ते में इज्जत...

12 AUG 

Credit: Social Media 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल हैं. शादी के सालों बाद भी दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.

पत्नी से नहीं मिलते अक्षय के गुण

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल संग अपने रिश्ते पर भी बात की.

अक्षय ने बताया कि वो अपनी पत्नी से काफी अलग हैं, लेकिन म्यूचुअल रिस्पेक्ट दोनों के रिश्ते को मजबूत बनाए रखती है.

Galataa India संग बातचीत में ट्विंकल के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा- मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे से काफी अलग हैं. हममें कुछ भी एक जैसा नहीं है. 

वो लेफ्ट सोचती है तो मैं राइट सोचता हूं, जो पूरी तरह से अलग है. हमारे बीच सिर्फ यही चीज कॉमन है कि हम दोनों को ही जल्दी सोना पसंद है. 

इतना ही नहीं हम जल्दी उठना भी पसंद करते हैं. इसके अलावा हम दोनों को लूडो और Rugby खेलना पसंद है. बाकी हम दोनों में कुछ भी कॉमन नहीं है. 

हालांकि, अक्षय ने कहा कि रिश्ते में ये सब चीजें मायने नहीं रखती हैं. पार्टनर को इज्जत और स्पेस देना सबसे ज्यादा जरूरी है. अक्षय ने आगे कहा कि एक आइडल मैच में 36 गुण एक जैसे होने चाहिए.

लेकिन उनका मानना है कि अगर पार्टनर में 36 में से 35 गुण नहीं मिलते और सिर्फ एक दूसरे की इज्जत करने वाला 1 गुण मिलता है तो वो काफी है. ये एक गुण बाकी 36 के बराबर है.

अक्षय और ट्विंकल की बात करें तो दोनों ने 2001 में शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हैं, जिनके साथ वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.