मां की परछाई है अक्षय की बेटी, मासूमियत देख फैंस बोले- कितनी क्यूट है...

29 OCT 2023

Credit: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों के साथ अकसर क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. 

 बेटी संग दिखीं ट्विंकल 

रविवार को भी ट्विंकल अपनी बेटी नितारा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. 

पैपराजी ने जैसे ही कैमरा उन पर फोकस किया, वैसे ही लोगों की नजर उनकी बेटी नितारा पर पड़ी. 

व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में अक्षय-ट्विंकल की बेटी बेहद क्यूट लग रही थी. उन्हें देखकर ये भी एहसास हुआ कि वक्त काफी तेजी से भागता है.

देखते ही देखते छोटी सी नितारा कब बड़ी हो गई पता ही नहीं चला. एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर फैंस उनकी मासूमियत पर दिल हार बैठे हैं.

 एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो बिल्कुल ट्विंकल खन्ना की तरह लग रही है. दूसरे ने लिखा- ये कितनी क्यूट है.

 वहीं कई सारे फैंस ने कहा कि अरे ये इतनी जल्दी कितनी बड़ी हो गई. कुछ फैंस ट्विंकल-नितारा के वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.