18 DEC 2024
Credit: Yogen Shah\ Instagram
अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. अक्षय अपने दोनों बच्चों से खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
Credit: Credit name
खिलाड़ी कुमार को बीती रात परिवार संग डिनर डेट पर देखा गया. अक्षय को परिवार संग देख पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.
खिलाड़ी कुमार कैजुअल लुक में नजर आए. जींस और हुडी में वो काफी हैंडसम लगे. वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल शर्ट और जींस में गॉर्जियस लगीं. ट्विंकल ने कैप लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
लेकिन हर किसी की नजरें अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव पर टिकी रह गईं. 22 साल के आरव को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
आरव ब्लू जींस, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक कैप में काफी हैंडसम लगे. आरव के गुड लुक्स पर फैंस दिल हार रहे हैं.
अक्षय और उनके पूरे परिवार पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. ये मोमेंट फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. अक्षय जल्द ही 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगे.