8 AUG
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार नेकदिली में खूब विश्वास करते हैं. वो अकसर दान पुण्य का काम करते हैं.
इस बार अक्षय दुआ मांगने मुंबई के हाजी अली दरगाह पहुंचे और उन्होंने वहां चादर चढ़ाई.
हाजी अली दरगाह के रेनोवेशन का काम जारी है. ऐसे में भला अक्षय कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी दान किया.
भक्ति भाव दिखाते हुए अक्षय ने गुरुवार को रेनोवेशन पर होने वाले खर्च के एक हिस्से की जिम्मेदारी ली और 1 करोड़ 21 लाख डोनेट किया.
अक्षय की इस दिलदारी पर हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी भी बेहद खुश हुए. उनकी टीम ने उनका दिल से स्वागत किया.
टीम ने कहा कि हम अक्षय के माता-पिता स्वर्गीय अरुणा भाटिया और स्वर्गीय हरिओम भाटिया की दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हैं.
अक्षय अकसर ही मंदिर-मस्जिद के दर्शन करते रहते हैं. वो जहां भी जाते हैं अपनी ओर से भेंट जरूर देते हैं.
वर्कफ्रंट पर, अक्षय कुमार की जल्द ही मल्टी-स्टारर फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसमें फरदीन और एमी विर्क भी हैं.
इसके अलावा उनकी वेलकम टू जंगल भी पाइपलाइन में है. इससे पहले उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो चुकी हैं.