शाहरुख की इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय को नहीं मिली थी फीस, ये थी वजह

14 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के कई चाहने वाले हैं. माना जाता है कि अक्षय अपने हर प्रोजेक्ट में मिलने वाली फीस का खास ख्याल रखते हैं.

अक्षय को नहीं मिली फीस

कॉफी विद करण 6 में रणवीर सिंह ने बताया था कि अक्षय कुमार पैसों को खूब महत्व देते हैं. वो इवेंट्स, पार्टियों और शादियों में भी परफॉर्म करते हैं. वो पैसे कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय को शाहरुख खान की एक फिल्म में काम करने के लिए पैसे नहीं मिले थे. इसके पीछे प्रोड्यूसर ने उन्हें जो कारण दिया, वो भी बड़ा था.

ये कोई और नहीं बल्कि यश चोपड़ा की बनाई 'दिल तो पागल है' थी. अक्षय ने इस फिल्म में कैमियो किया था. हालांकि प्रोडक्शन कंपनी उनसे नाराज थी. ऐसे में उन्होंने अक्षय को फीस नहीं दी थी.

'दिल तो पागल है' में शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित ने काम किया था. अक्षय, माधुरी के किरदार के दोस्त बने थे. अपने छोटे से रोल से उन्होंने बड़ी छाप छोड़ी थी.

ये वो वक्त था जब अक्षय की फिल्में काम नहीं कर रही थीं. एक्टर से कहा गया था कि शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें फीस मिलेगी. वो इसके लिए मान भी गए थे.

'दिल तो पागल है' आई और हिट भी हुई. इसके बाद अक्षय ने मेकर्स से अपनी फीस मांगी. लेकिन प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया. उनका कहना था कि अक्षय को फिल्म देकर उन्होंने एहसान किया है. 

बताया जाता है कि यश चोपड़ा ने अक्षय से कहा था कि उन्होंने एक्टर से रोल के लिए बाल काटने को कहा था. अक्षय ने ऐसा नहीं किया. तो यश उन्हें कोई फीस नहीं देने वाले हैं.

इस बात से अक्षय कुमार काफी नाराज हुए थे. फिर उन्होंने कसम खाई थी कि वो कभी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे. इसपर वो 10 सालों तक अटल भी रहे. फिर उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'टशन' की.

'टशन' को यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इसमें अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर और सैफ अली खान थे. अक्षय को पिछली बार 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था.