15 JULY
Credit: Instagram
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार फाइनली अंबानी के जश्न में शामिल हुए.
अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना संग मंगल उत्सव की आखिरी रात में पहुंचे.
अक्षय ने शिमरी आइवरी कुर्ता पायजामा में हैंडसम लगे तो वहीं पत्नी ट्विंकल अनारकली सूट में खूबसूरत लगीं.
अक्षय अंबानी परिवार से मिले. उन्होंने न्यूली वेड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई दी.
अक्षय कुमार बीते कुछ दिनों से कोविड से जूझ रहे थे. इसी वजह से वो इस सेलिब्रेशन से दूर थे.
अक्षय को ठीक और उन्हें जश्न में शामिल होते देख फैंस बेहद खुश हुए और कमेंट कर उनकी बेहतर सेहत के लिए दुआ दी.
बता दें, आज अनंत-राधिका के मंगल उत्सव की आखिरी रात है. 12 जुलाई को कपल ने सात फेरे लिए थे.
अक्षय अनंत-राधिका के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में भी शामिल हुए थे. शादी में उनकी कमी फैंस को खूब खली.