3 July 2024
Credit: Social Media
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सिर्फ एक्शन किंग ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर भी हैं.
अक्षय का फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. अब खिलाड़ी कुमार ने अपने लेटेस्ट लुक से फैंस को क्रैजी कर दिया है.
बीते दिन अक्षय अपनी डार्लिंग वाइफ ट्विंकल खन्ना संग मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान अक्षय का समर सुपर कूल लुक देखकर फैंस Waahh कहने से खुद को रोक नहीं पाए.
एयरपोर्ट पर खिलाड़ी कुमार Bandana Jacquard Straight प्रिंटेड जींस में नजर आए. अक्षय की इस जींस की कीमत 10, 20 या 30 हजार नहीं बल्कि लाखों में है.
जी हां, एक्टर के जींस का प्राइज 1,14,200.00 रुपये है. इतनी महंगी जींस के साथ बॉलीवुड के एक्शन किंग ने व्हाइट कलर की बनियान कैरी की.
Obey ब्रांड की ये सफेद बनियान भी कम कीमती नहीं है. इसकी कीमत 5,199 रुपये है. इसमें आपको कई अलग साइज भी मिल जाएंगे.
अक्षय ने स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट किया. फैंस भी एक्टर के स्टाइल स्टेटमेंट से काफी इंस्पायर हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- कितना डैशिंग लुक है. दूसरे ने लिखा- हैंडसम हंक हीरो. अन्य ने लिखा- स्वैग है.
अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्टर वेलकम टू द जंगल, हेरा-फेरी 3, सरफिरा, सिंघम अगेन में दिखेंगे.