सफेद बाल-चेहरे पर पड़ीं झुर्रियां, 'औरंगजेब' बने इस एक्टर की पहचान मुश्किल, देखें फर्स्ट लुक

21 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म की खूब चर्चा है, हाल ही में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का लुक जारी किया गया था. वो महारानी येसूबाई बनी दिखेंगी. 

कौन है ये एक्टर?

अब फिल्म में औरंगजेब का किरदार कौन निभाने वाले हैं, ये रिवील कर दिया गया है. पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी किया गया. 

छावा में औरंगजेब, कोई और नहीं बल्कि अक्षय खन्ना बने दिखाई देंगे. फर्स्ट लुक में अक्षय को पहचानना ही मुश्किल हो गया.

सफेद बाल, चेहरे पर झुर्रियां, बढ़ी हुई दाढ़ी, आंखों में गहरा काजल, और मुगल काल के शासक का भारी भरकम आउटफिट.

आंखों से अंगारे बरसाते अक्षय का औरंगजेब लुक काफी इंटेंस है. यूजर्स उन्हें इस रूप में देख हैरान हो गए हैं. 

अक्षय के इस लुक ने फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है. उनकी एक्टिंग के फैंस वैसे भी मुरीद हैं, लेकिन औरंगजेब के किरदार में देखने के बाद फैंस और बेसब्र हो रहे हैं. 

यूजर्स का कहना है- ये हुई ना बात. अब आएगा मजा. ऐसा होता है कमबैक. अक्षय खन्ना की हर कोई तारीफ करता नजर आया. 

मैडॉक प्रोडक्शन हाउस ने भी लुक शेयर कर लिखा- डर और दहशत का नया चेहरा. आपके सामने है मुगल शहंशाह औरंगजेब, एक क्रूर शासक.

विक्की कौशल के बाद अक्षय खन्ना ने छावा फिल्म से फैंस की उम्मीदें बांध दी हैं. ये 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.