19 Aug 2024
Credit: Instagram
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें वो छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे.
फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी 'छावा' फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे.
विक्की के साथ अक्षय खन्ना के लुक से भी पर्दा हट चुका है. वो फिल्म में विलेन बने हैं. एक्टर औरंगजेब का रोल निभाएंगे.
टीजर के आखिर में अक्षय की दमदार झलक देखने को मिलती है. एक बार को आप उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. लंबी सफेद दाढ़ी, आंखों में काजल, इंटेंस लुक में अक्षय नजर आए.
अक्षय खन्ना और विक्की दोनों को इससे पहले फैंस ने ऐसे अवतार में नहीं देखा है. इसलिए भी फैंस मूवी को लेकर एक्साइटेड हैं.
अक्षय खन्ना इससे पहले भी निगेटिव रोल में दिखे हैं. पर किसी ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय को ऐसा रोल करते देखना ट्रीट है.
मूवी में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी माहाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का रोल प्ले करेंगी. टीजर में रश्मिका की झलक नहीं दिखी है.
इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. मूवी छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी को दिखाती है. वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे.
वर्कफ्रंट पर विक्की की पिछली रिलीज मूवी 'बैड न्यूज' थी. वहीं अक्षय खन्ना को फैंस ने 'दृश्यम 2' में देखा था.