1 महीने का हुआ अनन्या पांडे का भांजा, दिखी क्यूट झलक, नानी ने लुटाया प्यार

25 July 2024

Credit: Instagram

अनन्या पांडे की कजिन अलाना एक बच्चे की मां हैं. पिछले महीने जून में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.

1 महीने का हुआ अलाना का बेटा

अब उनका नन्हा राजकुमार 1 महीने का हो गया है. इस खास मौके पर अलाना ने बेटे का क्यूट वीडियो शेयर किया है.

इसमें उन्होंने बेटे की 1 महीने की पूरी जर्नी और ग्रोथ को दिखाया है, कैसे हर हफ्ते उनका बेटा बड़ा हुआ.

क्यूट एक्सप्रेशंस, मासूमियत और हरकतें देख फैंस को अलाना के लिटिल प्रिंस पर ढेर सारा प्यार आ रहा है.

फैंस और सेलेब्स ने अलाना के बेटे को 1 महीने का होने पर बधाई दी है. उनके बेटे को क्यूट और एडोरेबल का टैग मिला है.

शनाया कपूर, भावना पांडे, मां डियाना पांडे ने रिएक्ट कर अलाना के नन्हे राजकुमार पर प्यार लुटाया है.

नानी डियाना ने कमेंट में हार्ट और लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं. अलाना अक्सर इंस्टा पर बेटे की फोटोज शेयर करती हैं.

मां बनकर वो काफी खुश हैं. पति आइवर और वो साथ में पेरेंटहुड की इस जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं.

अलाना और आइवर ने पिछले साल मार्च में मुंबई में शादी की थी. पेशे से अलाना एक्ट्रेस, इंफ्लूएंसर और व्लॉगर हैं.