8 OCT
Credit: Instagram
अनन्या पांडे की कजिन अलाना शो 'द ट्राइब' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें यंग इंडियन इंफ्लूएंर्स को लॉस एंजिलिस में अपने सपनों की उड़ान भरते दिखाया गया है.
अलाना ने इंस्टा पर शो से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. जहां उनके पापा फैमिली के सामने अलाना के कपड़ों पर कमेंट करते हैं.
वीडियो में पांडे परिवार साथ में बैठा है. सभी आपस में बातचीत और फन कर रहे हैं. तभी अलाना को उनके पापा ने टोका.
वो पूछते हैं- अलाना, क्या किसी तरह तुम अपना टॉप पहनना भूल गई हो? पापा की बात सुन एक्ट्रेस भी हक्की बक्की रह जाती हैं.
वो जवाब में कहती हैं- क्या आप सीरियस हैं? इस आउटफिट में क्या कमी है. यही टॉप है. यही आउटफिट है पूरा. ये ब्रालेट है.
उनके पापा ने कहा- तुम्हें नहीं लगता इसके साथ शर्ट पहननी चाहिए. ये लॉस एंजिलिस नहीं है. ये बांद्रा है.
अलाना और उनके पापा के बीच हुई इस बातचीत के दौरान वहां मौजूद परिवारवाले हंसते हुए नजर आए.
बात करें, अलाना की तो वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. सीरीज 'द ट्राइब' से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया है.
उनका ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं.