पिता की दूसरी शादी में गई थीं मां, अलाया ने बताया कैसा है सौतेली मां संग रिश्ता

15 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

90s की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ अब इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अलाया ने अपने पेरेंट्स के डिवोर्स पर बात की.

अलाया ने बताया कैसा है रिश्ता

अलाया ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता था कि तलाक को लेकर इतनी बातें क्यों होती हैं.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स अपने-अपने रास्ते पर जा रहे थे. लेकिन मैं उन्हें हमेशा साथ देखती थी. वो एक दूसरे के साथ बहुत फ्रेंडली थे.'

'आज भी वो दोनों अच्छे दोस्त हैं. मेरी मां, मेरे पिता की दूसरी शादी में गई थीं. मैं अपनी स्टेप मॉम के बेहद करीब हूं. मेरा सौतेला भाई, जिसे सौतेला बोलना मुझे पसंद नहीं है, मेरी जान है.'

अलाया ने कहा कि अपनी दूसरी मां और सौतेले भाई के बिना अपनी जिंदगी की कल्पना करना उन्हें अजीब लगता है. उन्होंने कहा- 'मेरे लिए ये बहुत पॉजिटिव चीज थी कि मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ.'

अलाया एफ ने तलाक को अच्छे से हैंडल करने के लिए अपने पेरेंट्स की तारीफ भी की. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी नजरों में तलाक कोई बड़ी बात नहीं थीं.

उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में तलाक बहुत बड़ी चीज नहीं थी, क्योंकि मेरे पेरेंट्स ने इसे बहुत खूबसूरती से हैंडल किया था. जब मेरे एक दोस्त के साथ ऐसा ही हो रहा था, मुझे नहीं लगा कि ये बड़ी बात है.'

अलाया ने कहा कि उन्होंने कभी अपने पेरेंट्स को एक दूसरे के बारे में खराब बातें कहते नहीं सुना. न ही उनके पेरेंट्स ने कभी एक दूसरे के पार्टनर के साथ बुरा बर्ताव किया.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी मां और सौतेली मां असल में बहुत अच्छी दोस्त हैं.' अलाया एफ, एक्ट्रेस पूजा बेदी और उनके पहले पति फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं. कबीर बेदी उनके नाना हैं.