वर्कआउट करते हुए बार-बार गिरी एक्ट्रेस, फिर भी नहीं मानी हार, प्रियंका से मिली तारीफ

7 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अलाया एफ बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. अलाया फिल्मों में अपने काम के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. 

वर्कआउट करते हुए गिरीं अलाया 

अब अलाया ने अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें योगा बॉल संग वर्कआउट करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस खुद को बैलेंस करने की कोशिश में बार-बार गिर रही हैं.

वीडियो में वर्कआउट करती अलाया को बार-बार जोर से गिरते देखा जा सकता है. लेकिन वो हार नहीं मानती और दोबारा कोशिश करती हैं.

अंत में अलाया एफ आखिरकार खुद को बैलेंस कर लेती हैं और फिर बॉल पर खड़ी होकर डम्बेल मारती हैं. इस वीडियो को देख एक्ट्रेस के फैंस संग प्रियंका चोपड़ा भी खुश हो गई हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने अलाया एफ के वीडियो पर क्लैपिंग इमोजी शेयर की है. इसके अलावा फैंस भी अलाया की तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स को एक्ट्रेस पर गर्व हो रहा है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अलाया एफ को पिछली बार फिल्म 'श्रीकांत' में देखा गया था. इसमें उनके साथ राजकुमार राव थे. एक्ट्रेस के काम की तारीफ हुई थी.

अलाया एफ, एक्ट्रेस पूजा बेटी और उनके एक्स हसबैंड फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं. सीनियर एक्टर कबीर बेदी, अलाया के नाना हैं.