'बिकिनी नहीं पहनूंगी...', इंटीमेट सीन्स से भी इनकार, एक्ट्रेस बोली- पिता को निराश नहीं करूंगी

25 DEC 2024

Credit: Instagram

प्रोड्यूसर रूमी जाफरी की बेटी अलफिया जाफरी ने हाल ही में 'द ट्राइब' सीरीज से डेब्यू किया है. वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.

अलफिया का इनकार

अलफिया ने हाल ही में बताया कि बावजूद इसके कि उनका बैकग्राउंड फिल्मी है, वो कभी पिता की पहुंच का सहारा नहीं लेना चाहती हैं. 

अलफिया साथ ही उन्हें कभी निराश भी नहीं करना चाहती हैं, इसलिए कभी ऐसे सीन्स भी नहीं करेंगी जिससे उनके पिता की आंखे शर्म से झुक जाएं. 

अलफिया ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं कभी स्क्रीन पर बिकिनी नहीं पहनूंगी, और मैं कोई भी वैसी चीज नहीं करूंगी जिसे मेरे पिता न देख पाएं.

किसी भी चीज को करने के बीच एक बहुत छोटा सा फर्क होता है, और उसूलों से बड़ा कुछ नहीं है. 

अलफिया ने साथ ही नेपोटिज्म पर बात की और कहा कि मैं जानती हूं मुझे भी नेपो प्रोडक्ट कहा जाएगा लेकिन मैं जानती हूं मैंने कभी अपने पिता से हेल्प नहीं ली. 

ये मेरी बेटी है, बहुत मेहनत करती है, मेरे पिता का ये कहना काम नहीं करेगा. आपको बाहर निकलना पड़ेगा, खुद स्ट्रगल करना पड़ेगा. 

अलफिया जाफरी का आमिर मुहम्मद हक से 6 अगस्त 2021 को निकाह हुआ था, हालांकि कुछ ही वक्त में ये रिश्ता टूट गया और दर्द में घिरीं अलफिया सोशल मीडिया वर्ल्ड से 2 साल के लिए गायब हो गई थीं.