'कभी बाप नहीं बनूंगा', डिलीवरी रूम में पत्नी को तड़पता देख सहमा एक्टर, बच्चा बदलने का था डर

4 OCT

Credit: Instagram

एक्टर अली असगर दो बच्चों के पिता हैं. रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में उन्होंने पत्नी की प्रेग्नेंसी पर बात की.

अली का खुलासा

अली ने बताया कैसे पहले बच्चे की डिलीवरी के वक्त पत्नी को दर्द में देख उनका दिल भर आया था.

वो इतना डर गए थे कि दूसरा बच्चा ना करने की ठान ली थी. पहले बच्चे नुयान के जन्म का पूरा किस्सा उन्होंने रुबीना को शेयर किया.

अली के मुताबिक, डिलीवरी के लिए जब घर से निकले तो पत्नी काफी एक्साइटेड थी. वो बीवी को अस्पताल छोड़कर शूट पर निकल गए थे.

इस दौरान उनकी पत्नी को पेन इंजेक्शन दिए गए. जब वो शूट से लौटे तो पत्नी का हालत खराब हो चुकी थी. आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ चुके थे. वो दर्द से कराह रही थी.

अली कहते हैं- पत्नी को उस तकलीफ में देखकर मेरा ऐसा था कि इसके बाद मैं कभी बाप नहीं बनूंगा. मैं उसे फिर से इस दर्द में नहीं डालना चाहता था. उसे ऐसे हाल में नहीं देख सकता.

दो घंटे दर्द में रहने के बाद डिलीवरी में कॉम्पलिकेशंस हुई, जिसकी वजह से उनका सी-सेक्शन हुआ. ऑपरेशन से अली को बेटा हुआ.

अली बताते हैं जब बेटे को डॉक्टर बाहर लेकर आए तो उन्हें डर था कहीं उनका बच्चा न बदल लें. इसलिए वो नर्सरी तक बच्चे के साथ गए थे.

वो कहते हैं- पता नहीं मेरे दिमाग में कहां से ये फितूर आया था. उस आधे घंटे मेरा फोकस बच्चे पर था, मैं इस दौरान पत्नी की भूल गया था.