7 महीने की हुई नन्ही बेटी, लाडली को गोद में थामे नजर आया एक्टर, बोला- मेरा दिल...

16 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं. कपल के घर पिछले साल 16 जुलाई 2024 को नन्ही परी का जन्म हुआ था. 

बेटी संग एक्टर का बॉन्ड

अली फजल और ऋचा चड्ढा की बेटी आज 7 महीने की हो गई है. इस खास मौके पर अली फजल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस की क्यूट फोटो शेयर की है.

अली फजल फोटो में अपनी नन्ही परी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लाडली को कंधे से लगाया हुआ है.

हालांकि, एक्टर ने अभी अपनी लाडली का चेहरा रिवील नहीं किया है. मगर बेटी संग अली फजल का बॉन्ड देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है. 

एक्टर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा दिल, मेरे हाथों में है. अली ने ये भी बताया कि बेटी संग उनकी तस्वीर उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा ने क्लिक की है. 

7 महीने की बेटी संग अली फजल की ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. कमेंट सेक्शन में कोई फोटो को क्यूट बता रहा है तो कोई एडोरेबल. 

अली फजल के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखे थे. अली फजल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्टर जल्द ही 'मेट्रो...इन दिनों', 'लाहौर 1947' में नजर आने वाले हैं.