15 AUG
Credit: Instagram
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता पर बॉलीवुड स्टार्स का भी गुस्सा फूट पड़ा है. इस इंसीडेंट ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है.
आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने इस इंसीडेंट और देश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.
आलिया ने लिखा- एक और जघन्य रेप. ये एहसास दिलाने का एक और दिन है कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने निर्भया कांड से सीधी तुलना करते हुए लिखा, जिसने एक दशक पहले भारत को हिलाकर रख दिया था. देश भर में आक्रोश और उसके बाद के कानूनी सुधारों के बावजूद.
आलिया ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बहुत कम बदलाव आया है. एक्ट्रेस ने साथ ही अपने पोस्ट में कई आंकड़े भी बताए.
वहीं आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी एक कविता के जरिए अपनी बात कही. वो बोले- काश मैं भी लड़का होती... तो बेझिझक कुंडी खोलकर सोती.
कहते हैं सीसीटीवी नहीं भी होता तो क्या होता...एक पुरुष सहकर्मी की नजर कितनी पाक होती...काश मैं एक लड़का होती, तो जिंदा होती.
स्टार्स का ये पोस्ट देख फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. और लिख रहे हैं- ये कैसी आजादी है जो महिलाएं आज भी सुरक्षित होकर काम नहीं कर पा रही हैं.
बता दें, आरजी कर मेडिकल कॉलेड और हॉस्पिटल में हुई महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच अब CBI कर रही हैं. इस मामले में खूब प्रोटेस्ट किया जा रहा है.