15 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन को एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ मना रही हैं.
आलिया को अपने पति के अलावा उनके परिवार की तरफ से भी बर्थडे की विश मिली. एक्ट्रेस को उनकी मां सोनी राजदान, सासू मां नीतू कपूर, ननद करीना कपूर खान और रिद्धिमा कपूर सहित कई स्टार्स ने विश किया है.
आलिया की सासू मां नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस संग एक खास फोटो शेयर करके लिखा, 'जन्मदिन मुबारक मेरी गॉर्जियस फ्रेंड. ये फोटो काफी खास है क्योंकि ये साथ में हमारी पहली फोटो है.'
आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर ने भी अपनी भाभी के लिए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी आलिया. लव यू टू द मून एंड बैक.' करीना कपूर ने भी एक्ट्रेस के साथ अपनी खास तस्वीर को शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया.
करीना ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक मेरी सबसे पसंदीदा गर्ल. बहुत सारा प्यार सुपरस्टार.' आलिया के जन्मदिन पर उनकी बहन पूजा भट्ट ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने एक्ट्रेस के बचपन का फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक आलिया. दुआ करती हूं कि तुम हमेशा एक बच्ची और सच्ची इंसान रहो.'
आलिया की मां सोनी राजदान ने भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर कविता लिखी, 'प्यारी आलिया, तुम्हारे लिए एक छोटी की ख्वाहिश... तुम्हें शायद पता नहीं कि कैसे तुम सभी के जीवन को जगमगा देती हो.'
'उम्मीद करती हूं कि तुम्हारा आने वाला साल शानदार रहे और उसे तुम बिना डरे जीओ. आशा करती हूं कि साहस तुम्हारा दोस्त बने और तुम्हारी जीत हमेशा होती रहे. आशा करती हूं कि तुम्हारी सभी तकलीफें दूर हो जाएं'
सोनी राजदान ने आगे लिखा, 'मुझे मालूम है कि मेरी कविता उतनी अच्छी नहीं है लेकिन मेरा दिल सही जगह पर है. मैं बस यही बताना चाहती हूं कि मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि शब्द भी कम पड़ जाएं. जन्मदिन मुबारक हो.'
आलिया और रणबीर ने कुछ दिनों पहले पैपराजी और मीडिया के साथ एक मीट एंड ग्रीट सेशन भी रखा था जहां उन्होंने एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए थे.