रणबीर की बांहों में रोमांटिक हुईं आलिया, किया Kiss, दिखी बेटी राहा की झलक

1 JAN 2023

Credit: @aliabhatt

आलिया भट्ट ने नए साल का जश्न विदेश में मनाया. पति रणबीर संग एक्ट्रेस खूब मस्ती करती दिखीं. 

आलिया की गोद में राहा

आलिया ने इस सेलिब्रेशन की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जहां वो रणबीर की बांहों में रोमांटिक होती दिखीं.

रणबीर-आलिया दोनों पार्टी का लुत्फ उठाते दिखे. एक्टर ने पत्नी को गालों पर किस भी किया.

आलिया ने डीप नेक नूडल स्ट्रैप वाली व्हाइट ड्रेस पहनी थी. इसके साथ ही फंकी सा हेयरबैंड भी पहना था. 

आलिया ने राहा की भी झलक दिखाई. समंदर किनारे सनसेट एंजॉय करती बेटी मां की गोद में खेलती दिखी. 

न्यू ईयर पार्टी में आलिया ने खूब मस्ती की. वो बच्चों की तरह मुंह से सीटी बजाती भी दिखीं. 

पोस्ट शेयर कर आलिया ने लिखा- 2024 में करने के लिए- इसे स्वस्थ और आत्म-समृद्ध रखें. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं.

आलिया के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कमेट कर फीलिंग्स शो किए. उन्होंने खूब सारी हार्ट इमोजी दिए हैं. 

वहीं फैंस रणबीर-आलिया को साथ और राहा की झलक देख बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर एक्ट्रेस को इस पोस्ट के लिए थैंक्स कह रहे हैं.