आलिया ने कॉपी की अरबपति रिहाना की स्पीच? ट्रोल्स बोले- कुछ तो ओरिजिनल रखो

11 March 2024

Credit: Social Media

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. प्रोफेशनल लाइफ में वो नई ऊचाइयां छू रही हैं. दुनियाभर के फैंस उनके लिए क्रेजी रहते हैं. 

आलिया ने रिहाना को किया कॉपी?

हाल ही में एक्ट्रेस फोर्ब्स के प्रेस्टीजियस इवेंट में दिखी थीं, जहां उन्होंने अपने लुक और ग्रेस से हर किसी को इंप्रेस किया.

लेकिन फोर्ब्स इवेंट में आलिया को उनकी स्पीच के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स का दावा है कि एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना की स्पीच को कॉपी किया है.

आलिया की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो करियर को लेकर सेम वहीं चीजें बोलती दिख रही हैं, जो रिहाना ने अपने इंटरव्यू में कही थीं. 

इवेंट में आलिया से उनके काम को लेकर सवाल किया गया, साथ ही बीते सालों में एक्ट्रेस की ग्रोथ की तारीफ भी की गई.

इसके जवाब में आलिया कहती दिखीं- मैं बहुत आसानी से बोर हो जाती हूं. इसलिए मैं हमेशा सोचती रहती हूं कि मैं अब आगे क्या करूं? फिर अलग चीजें हो जाती हैं.

आलिया से पहले यही चीजें रिहाना कहती दिखी थीं. रिहाना ने कहा था- मैं बहुत जल्दी बोर हो जाती हूं. लेकिन मैं हमेशा सोचती हूं कि अब नेक्स्ट क्या होगा? मुझे कुछ बेहतर चाहिए होता है, कुछ अलग चाहिए होता है. 

रिहाना की कही बातों को कॉपी करने पर कई यूजर्स सोशल मीडिया पर आलिया को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये तो कॉपी-पेस्ट कर दिया. आलिया हमेशा दीपिका का स्टाइल कॉपी करती हैं और अब रिहाना को कर लिया.

दूसरे ने लिखा- आलिया हमेश किसी ना किसी को कॉपी करते ही दिखती हैं. एक और ने लिखा- आलिया कॉपी कैट है.

ट्रोलिंग के बीच आलिया के फैंस उनके सपोर्ट में सामने आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि इसमें आलिया की गलती नहीं, बल्कि उनके पीआर की गलती है. आपका क्या कहना है?