11 June 2024
Credit: Instagram
स्माइली सूरी ने सीरीज 'हाउस ऑफ लाइज' से एक्टिंग में कमबैक किया है. वो आलिया, पूजा भट्ट की कजिन सिस्टर हैं.
एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उस दौर की बात की, जब वो आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं.
वो कहती हैं- मेरे बैंक में सिर्फ 2 रुपये थे, बस इसके सहारे मैंने सर्वाइव किया. कई बार ऐसा हुआ जब मेरे पास पैसे नहीं रहे.
जब मैं पोल डांसिंग के लिए ट्रेन होने सिंगापुर गई. मुझे वो पोल खरीदना पड़ा जिसकी कीमत 100 डॉलर ( 83,498 रुपये) थी.
मैंने कैलकुलेट किया था अगर मैं 4 दिन खाना नहीं खाऊंगी, तो शायद मैं पोल खरीद पाऊंगी. इसलिए मैंने ऐसा ही किया.
मुंबई में कोविड के वक्त मेरी सारी सेविंग खत्म हो गई थी. डॉग्स के लिए मेरे पास खाना था लेकिन अपने लिए नहीं.
ऐसे हालात में मैंने कॉफी, 1 केले पर सर्वाइव किया. ये खाकर मैं रात को सो जाती थी. मेरा तब वजन भी घटा था.
मेरा भाई मोहित काफी अपसेट हुआ. उसने मुझे पैसे भेजे. कई दिन ऐसे बीते जब मैं भूखी रही. कभी कभी लंगर खाकर पेट भरा.
स्माइली ने महेश और मुकेश भट्ट के झगडे पर बात की. उनके मुताबिक, इस लड़ाई का उनपर असर नहीं पड़ा, वो कभी एक नहीं थे.
ये दुखद है लेकिन मुझे नहीं लगता हम कभी फैमिली थे. ऐसा काफी परिवारों में होता है. भाई-बहनों में झगड़ा, लेकिन सब सीक्रेट रखा जाता है.
वर्कफ्रंट पर, स्माइली ने फिल्म कलयुग से डेब्यू किया था. इसके बाद आई उनकी फिल्में पिटीं. तब एक्टिंग छोड़ वो प्रोफेशनल पोल डांसर बनीं.