आलिया ने इंस्टाग्राम से डिलीट की बेटी राहा की सारी Photos, देखकर चौंके फैंस, क्या है वजह?

1 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर की लगभग सारी फोटोज को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है. आलिया के इंस्टा अकाउंट में राहा की फोटोज अब नहीं हैं.

आलिया ने डिलीट की फोटोज

आलिया ने बेटी राहा की उन्हीं फोटोज को सोशल मीडिया पर छोड़ा है, जिनमें उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा. आलिया के इस कदम पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

आलिया की प्रोफाइल पर बेटी राहा की कई तस्वीरें थीं. इसमें अनंत अंबानी की जामनगर में हुई शादी से लेकर दिवाली, क्रिसमस और यहां तक कि न्यू ईयर की थाईलैंड ट्रिप की तस्वीरें भी थीं.

सभी तस्वीरों में राहा की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे थे. नन्ही राहा ने चाहनेवालों का दिल जीता हुआ था. अब इन सभी तस्वीरों को आलिया ने हटा दिया है.

माना जा रहा है कि बेटी राहा की सेफ्टी को देखते हुए आलिया ने ये कदम उठाया है. कई सेलेब्स अपने बच्चों का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाने से इसीलिए कतराते हैं.

आलिया के इस कदम को फैंस ने वेलकम किया है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं आलिया की इस बात को 100% सपोर्ट करता हूं. मैं उनका फैन नहीं हूं, लेकिन मेरा मानना है कि इंटरनेट पर कई अजीब लोग हैं और मां होने के नाते आप बच्चे को प्रोटेक्ट करना चाहते हो.'

वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि सैफ अली खान के घर हुई चोरी की कोशिश और एक्टर पर हमले के चलते आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ये कदम उठाया है.

राहा कपूर का जन्म 6 नवंबर 2022 मेन हुआ था. बेटी के 1 साल का होने पर क्रिसमस 2023 में आलिया और रणबीर ने मीडिया से उसे रूबरू करवाया था. अक्सर राहा की वीडियो सामने आती हैं.