1965 घंटे-163 कारीगरों की मेहनत, तब तैयार हुई आलिया भट्ट की खास साड़ी

7 May 2024

Credit: Getty Images\ Social Media

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक 'मेट गाला 2024' का आगाज हो चुका है. इवेंट के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ड्रीमी लुक से धमाल मचा दिया.

मेट गाला 2024 में छाईं आलिया

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यासाची की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं. उनका लुक गॉर्जियस है.

श्वेता तिवारी 

आलिया की साड़ी पर खूबसूरत हैंड एम्ब्रॉयडरी हुई है. फ्लोरल मोटिफ का वर्क साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

श्वेता तिवारी 

साड़ी में अटैच्ड लॉन्ग ट्रेल और स्पार्कलिंग डिटेलिंग ने एक्ट्रेस के लुक को काफी ड्रामेटिक टच दिया है. इस लुक में आलिया डीवा लग रही हैं.

श्वेता तिवारी 

आलिया ने ड्रीमी साड़ी संग बालों में मेसी हेयर बन बनाया. उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को स्टनिंग हेड एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया. 

श्वेता तिवारी 

स्टेटमेंट ईयरिंग्स और फिंगर रिंग उनके फ्यूजन साड़ी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. न्यूड ग्लोइंग मेकअप और मिलियन डॉलर स्माइल में आलिया छा गईं.

श्वेता तिवारी 

मेट गाला 2024 में अपने ड्रीमी लुक से आलिया ने वाकई में कहर बरपा दिया. आलिया को जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया.

श्वेता तिवारी 

मेट गाला में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पहले एक्ट्रेस ने दुनिया के सबसे प्रेस्टीजियस इवेंट में शामिल होने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. 

श्वेता तिवारी 

Ashley Graham संग बात करते हुए आलिया बोलीं- मैं बहुत शानदार फील कर रही हूं. काफी एक्साइटेड हूं. मेट गाला में दूसरी बार शामिल हुई हूं, लेकिन इवेंट में साड़ी मैंने पहली बार पहनी है.

श्वेता तिवारी 

मैंने जब ड्रेस कोड 'The Garden of Time' के बारे में सोचा तो मुझे लगा कि आउटफिट कुछ टाइमलेस होना चाहिए और साड़ी से ज्यादा टाइमलेस कुछ नहीं होता.

श्वेता तिवारी 

आलिया भट्ट की हैंड क्राफ्टेड साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे हैं, जिसे 163 कारीगरों की टीम ने मिलकर तैयार किया है.

श्वेता तिवारी 

 विदेशी इवेंट में आलिया भट्ट के ट्रेडिशनल लुक ने दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस का लुक चर्चा में बना हुआ है.

श्वेता तिवारी