8 OCT
Credit: Social Media
आलिया भट्ट और सलमान खान कुछ साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में एक साथ नजर आने वाले थे. दोनों स्टार्स को पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी सुपरएक्साइटेड थे.
लेकिन फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई थी. इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ा ही था, लेकिन इससे आलिया को भी गहरा सदमा लगा था.
संजय लीला भंसाली ने अब हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
संजय लीला भंसाली ने बताया कि जब 'इंशाअल्लाह' फिल्म बंद हुई तो आलिया भट्ट टूट गई थीं. डायरेक्टर बोले- उनका ब्रेकडाउन हो गया था.
वो बहुत रोईं, चिल्लाईं और बहुत कुछ बड़बड़ाने लगी थीं. आलिया ने खुद को रूम में लॉक कर लिया था.
संजय लीला भंसाली ने बताया कि इसके एक हफ्ते बाद ही उन्होंने आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाडी फिल्म में लीड रोल ऑफर कर दिया था.
लेकिन जब भंसाली ने आलिया को गंगूबाई काठियावाडी ऑफर की तो एक्ट्रेस कंफ्यूजन में थीं. उन्हें डर था कि वो ये किरदार निभा पाएंगी या नहीं.
भंसाली ने कहा कि जैसे ही आलिया ने कैरेक्टर पकड़ा उन्होंने पूरी तरह इसे अपना बना लिया था. आज भी आलिया बात करते हुए गंगूबाई के टोन में बोलने लगती हैं. ये किरदार उनका हिस्सा बन चुका है.