ऐश्वर्या से नहीं हटीं आलिया की नजरें, टकटकी लगाकर देखती रहीं, दोनों में खूब हुईं बातें

24 SEP 2024

Credit: Instagram

पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. दोनों रैंप पर ग्रेसफुल ब्यूटी लगीं.

आलिया-ऐश्वर्या दिखीं साथ

सोशल मीडिया पर मेकअप रूम से फोटो वायरल हो रही है. इसमें ऐश्वर्या तैयार हो रही हैं. उनकी हेयस्टाइलिंग हो रही है.

सोशल मीडिया पर मेकअप रूम से फोटो वायरल हो रही है. इसमें ऐश्वर्या तैयार हो रही हैं. उनकी हेयस्टाइलिंग हो रही है.

ऐश्वर्या के सामने वाली सीट पर आलिया बैठी हैं. दोनों एक्ट्रेसेज आपस में एक दूसरे से बात कर रही हैं.

इस दौरान आलिया को टकटकी लगाकर ऐश्वर्या को देखते हुए पाया गया. मानो वो उनकी ब्यूटी और क्लासी पर्सनैलिटी को देखकर अभिभूत हो गई हों.

ये आलिया का पेरिस फैशन वीक में डेब्यू है. पहले ही साल आलिया ने अपने कॉन्फिडेंस और ग्रेसफुल ब्यूटी से सबको इंप्रेस कर दिया है.

रैंप पर आलिया मेटल कॉर्सेट में सुपरब लगीं.  मैटलिक सिल्वर बस्टियर को एक्ट्रेस ने ब्लैक ऑफ शोल्डर जंप सूट संग टीमअप किया.

वहीं ऐश्वर्या ने रेड बैलून-हेम ड्रेस पहनकर रैंप पर कहर बरपाया. बोल्ड रेड लिपस्टिक, ब्लैक आईलाइनर के साथ उन्होंने अपने लुक को हाईलाइट किया.

विदेशी सरजमीं पर ऐश्वर्या और आलिया दोनों ने इंडियन फैंस को अपने धांसू लुक से इंप्रेस कर दिया है. सबने उनकी तारीफ की है.

आलिया ने इंस्टा पर फैशन इवेंट की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें उनके साथ ऐश्वर्या राय भी नजर आती हैं.