30 OCT 2024
Credit: Instagram
आलिया भट्ट बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक बेहतरीन स्टोरी टेलर भी हैं.
इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. आलिया ने बताया कि बेटी राहा की डिमांड पर वो उसे कहानियां सुनाती हैं, जो कि अक्सर झूठी होती हैं.
आलिया बोलीं- मैं उस फेज में हूं जहां मैं कहीं से भी राहा के लिए स्टोरी क्रिएट करती हूं. वो अचानक बोलती है मम्मा मुझे पापा की कहानी सुनाओ.
तो मैं रणबीर की कहानी बनाकर सुनाती हूं. फिर वो कहेगी तन्ना (आलिया की बहन शाहीन) की कहानी सुनाओ, तो मैं वो करूंगी.
मैंने नोटिस किया है कि वो दिन पर दिन क्रिएटिव होती जा रही है. और अपनी बेटी के लिए स्टोरी टेलर बनना अच्छा भी लगता है.
आलिया ने साथ ही बेटी की म्यूजिक चॉइस पर भी बात की और कहा कि वो राहा की वजह से अपनी प्लेलिस्ट भी बदलती रहती हैं.
राहा को राफी का द हॉर्सेज बहुत पसंद है. कई बार वो उसके खेलते खेलते में सो भी जाती हैं. आलिया एक बाल फ्लाइट में भी सो गई थीं.
आलिया भट्ट की हाल ही में जिगरा रिलीज हुई थी. भाई बहन के रिश्ते पर बेस्ड इस कहानी में उनके साथ वेदांग रैना थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये खास कमाल नहीं दिखा पाई.