आलिया के साथ हुआ Oops मोमेंट, वीडियो देख पैप्स पर भड़के यूजर्स

10 SEPT

Credit: Yogen Shah/Insta

बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' है. इसमें वो 'द आर्चीज' स्टार वेदांग रैना संग दिखेंगी.

आलिया का ऊप्स मोमेंट

अक्टूबर 11 को आलिया की फिल्म सिनेमाघरों में आएगी. एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन में जुट चुकी हैं.

मंगलवार को आलिया को पैप्स ने एक स्टूडियो के बाहर कैप्चर किया. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

स्टनिंग हॉल्टर नेक ब्लैक ड्रेस, मैचिंग हील्स और हेयरबन में आलिया ग्लैमरस लगीं. उन्होंने हंसते हुए पैप्स को पोज दिए.

स्टूडियो के बाहर आलिया जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरती हैं, प्लंजिंग V नेकलाइन की वजह से उनका ऊप्स मोमेंट कैद हो जाता है.

एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद यूजर्स पैप्स पर भड़के हैं. एक यूजर ने लिखा- कैमरामैन को इतना भी नहीं फोकस करना चाहिए.

इंडस्ट्री में काफी समय से पैप्स के गलत एंगल से फोटो/वीडियो बनाने पर बहस हो रही है. कई एक्ट्रेसेज ने इसे कॉल आउट किया है.

कुछ यूजर्स ने आलिया के स्लीक लुक पर कमेंट किया. उनका कहना है एक्ट्रेस कमजोर लग रही हैं. काफी फ्लैट दिखने लगी हैं.

हेटर्स चाहे जो कहें, फैंस को आलिया की फिटनेस ने इंस्पायर किया है. उनका कहना है आलिया नहीं लगतीं वो 1 बेटी की मां हैं.