रणबीर कपूर ने खाना पकाने को बुलाए शेफ, बनाने लगे रील, Leak हो गई इनसाइड तस्वीरें

16 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड स्टार्स आखिर अपने घर में कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, उनकी लाइफस्टाइल कैसी होती है? ये जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

आलिया का किचन देखा है?

इसी बीच अब कपूर खानदान के बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के किचन की इनसाइड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिसकी हर ओर चर्चा है. 

Credit: Credit name

बता दें कि आलिया और रणबीर के शेफ ने उनके घर के किचन में काम करते हुए एक वीडियो शेयर किया. कपल के घर के किचन की इनसाइड झलक पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Credit: Credit name

वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन कुछ घंटों बाद शेफ ने वो वीडियो डिलीट कर दिया. बता दें कि आलिया-रणबीर के घर का किचन अंदर से काफी सिंपल और क्लासी है. 

Credit: Credit name

किचन में ग्रोसरी और डेली यूज की चीजें रखी दिखीं. लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो है राहा की तस्वीर. 

Credit: Credit name

जी हां, रणबीर-आलिया ने घर के किचन में अपनी लाडली बेटी राहा की हैंडमेड फोटो लगाई है, ये उस वक्त की तस्वीर है, जब पहली बार उन्हें पैपराजी ने कैप्चर किया था. 

Credit: Credit name

किचन में फ्रीज पर कई सारे मैग्नेटिक कार्टून्स लगे हैं. किचन काफी स्पेशियस है. शेफ ने रणबीर, आलिया और राहा के लिए कई सारे लजीज पकवान बनाते हुए उनकी झलक भी दिखाई.

Credit: Credit name

रणबीर-आलिया के किचन की इनसाइड लुक फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.  आपको कैसा लगा रणबीर-आलिया का किचन?

Credit: Credit name