रणबीर-आल‍िया का बंगला बनकर हुआ तैयार, बेटी संग करेंगे गृहप्रवेश, देखें झलक

2 Jan

Credit: Social Media

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले एक साल से मुंबई में नया घर बनवा रहे हैं. घर बनकर रेडी हो चुका है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

आलिया-रणबीर का नया घर

वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया और रणबीर का ये सपनों का आशियाना 4 मंजिल में बना है. बाहर से ग्रे कलर का एलीवेशन दिया गया है. घर के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग एरिया बनवाया है. 

कई बार आलिया और रणबीर को घर के कंस्ट्रक्शन का काम देखने के लिए चक्कर लगाते भी देखा गया. आर्किटेक्ट से जानकारी लेने के लिए दोनों राहा के साथ आते थे.

साथ में सास नीतू कपूर भी होती थीं. जिस तरह का घर दोनों चाहते थे, बिल्कुल वैसा ही बनकर ये तैयार हुआ है. थोड़ा-बहुत फिनिशिंग का काम बचा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा.

नीतू, आलिया, रणबीर और राहा, सभी इस नए घर में जल्दी शिफ्ट हो जाएंगे. गृहप्रवेश पार्टी का पूरा कपूर खानदान बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 

फैन्स भी एक्साइटेड हैं कि कब आलिया और रणबीर इस नए घर में शिफ्ट होंगे और उन्हें घर के अंदर की झलक देखने को मिलेगी. 

बता दें कि अभी तो कपूर परिवार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर थाइलैंड गया हुआ है. सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं.