6 MAR 2026
Credit: Instagram
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर अब 2 साल की हो चुकी है. कपल अब शायद दूसरे बच्चे की प्लानिंग करना चाहता है.
ऐसा आलिया ने डायरेक्ट तो नहीं कहा लेकिन अपनी बातों से ये जता जरूर दिया कि वो एक बेटा चाहती हैं. तभी तो उसका नाम भी डिसाइड किया हुआ है, और उसे रिवील करने के इनकार कर रही हैं.
आलिया भट्ट ने हाल ही में जय शेट्टी के पॉडकास्ट में राहा नाम रखने के पीछे की कहानी बताई. साथ ही दूसरे बेबी को प्लानिंग पर भी इनडायरेक्टली बात की.
आलिया बोलीं- ये तब की बात है जब रणबीर और मैं दोनों ही एक्साइटेड पैरेंट की तरह अपने फैमिली ग्रुप में बच्चे का नाम सोचने की बात कर रहे थे.
हमने लड़का और लड़की दोनों का नाम सजेस्ट करने की बात की थी ताकि हम तैयार रहें और टाइम पर डिसाइड कर सकें.
सबने कई नाम सुझाए लेकिन हमें सही में लड़कों के नाम ज्यादा पसंद आ रहे थे. हम सोचते थे ये बहुत अच्छा नाम है. लेकिन अभी मैं उस नाम को रिवील नहीं करूंगी.
ये कहते हुए आलिया ब्लश करती दिखीं, हालांकि आगे अपनी बात कहना जारी रखा और बोलीं- फिर मेरी सास, रणबीर की मां नीतू कपूर ने सजेस्ट किया कि राहा नाम कैसा रहेगा?
ये नाम लड़के और लड़की दोनों पर सूटेबल रहेगा. उन्होंने बॉय और गर्ल के कॉम्बिनेशन वाले नाम सजेस्ट किए. लेकिन रणबीर और मुझे राहा नाम तुरंत अच्छा लगा.
आलिया ने आगे कहा कि तो हमारे पास एक लड़का और एक लड़की दोनों के नाम रेडी थे. राहा नाम का मतलब है शांति और खुशी.