16 Nov 2024
Credit: Social Media
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर फैंस की फेवरेट हैं. राहा की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
अब राहा की एक इतनी क्यूट फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.
फोटो में कपूर खानदान की लाडली प्रिंसेस राहा अपनी बुआ रिद्धिमा कपूर संग खेलती दिखाई दीं.
रिद्धिमा ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाडली भतीजी संग तस्वीर शेयर की है. फोटो में बुआ-भतीजी का क्यूट बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
फोटो के साथ रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा- मेरी पॉपसिकल के साथ...बुआ-भतीजी का टाइम.
फोटो में राहा पाउडर ब्लू कलर के प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. फोटो देखकर लग रहा है कि नन्ही राहा डॉक्टर बनी हैं और अपनी बुआ के साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेल रही हैं.
बेटी रिद्धिमा और पोती राहा की क्यूट फोटो को दादी नीतू कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर करके लिखा- Awww.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धिमा हाल ही में नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आईं. उन्हें इसमें काफी पसंद किया जा रहा है.