26 May 2025
Credit: Alia Bhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा आजकल वेकेशन पर गई हुई हैं. आलिया ने एक फोटो शेयर की है, जिससे पता लगता है कि वो बाहर हैं.
राहा, मां आलिया की गोद में आराम फर्माती दिख रही हैं. आलिया, राहा को बुक रीड करके सुना रही हैं. जिसपर लिखा है- बेबी बी काइंड.
राहा को कम उम्र से ही आलिया, काइंडनेस सिखा रही हैं, जिससे वो बड़ी होकर सबका आदर, सम्मान और रिस्पेक्ट करें. गलती करें तो मानें.
हालांकि, इस फोटो में रणबीर कपूर नजर नहीं आ रहे हैं. आलिया और राहा एक यॉट पर हैं. समंदर की सैर करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ऐसे में आलिया, बेटी राहा का ध्यान रख रही हैं.
फिल्म के लिए रणबीर काफी मेहनत कर रहे हैं. कुछ ही समय पहले आलिया, विदेश से एक ब्रैंड के न्यू कलेक्शन को लॉन्च करके लौटी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो राहा के लिए आलिया और रणबीर नया घर बनवा रहे हैं. कहा जा रहा है कि कपल, बेटी के साथ दीवाली के मौके पर शिफ्ट करेगा.