राहा का हुआ पैपराजी डेब्यू, टेंशन में आईं आलिया भट्ट, रणबीर ने संभाला

12 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'जिगरा' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बेटी राहा को लेकर बात की है. क्रिसमस 2023 में राहा का चेहरा पैपराजी के सामने रिवील किया गया था.

आलिया हुईं परेशान

हर साल की तरह आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ कपूर फैमिली के पास क्रिसमस लंच के लिए जा रही थीं. इस दौरान उन्होंने राहा के साथ पहली बार तस्वीरें खिंचवाईं.

अब आलिया भट्ट ने करीना कपूर के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वांट 5' में इसे लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने और रणबीर ने पहली बार दुनिया को राहा का चेहरा दिखाने का फैसला कैसे किया.

उन्होंने कहा, 'मुझे शुरुआत में राहा के पैपराजी के सामने जाने को लेकर अलग महसूस होता था. हम दोनों (रणबीर और आलिया) साथ थे और मैंने कहा था कि वो बहुत छोटी है. उन्हें इंस्टाग्राम पर रील नहीं होना चाहिए.'

'फिर क्रिसमस लंच से पहले एक पल आया जब रणबीर ने कहा कि सुनो, क्या हमें आज राहा के साथ फोटो खिंचवा लेनी चाहिए? और मैंने कहा था कि क्या तुम श्योर हो? क्योंकि मुझे एंग्जाइटी है.'

'मुझे एंग्जाइटी है तो हर पल मेरे लिए परेशानी वाला होता है. उन्होंने इस बात को समझा और मुझसे कहा कि ठीक है तुम्हारे डर के बारे में बात कर लेते हैं. हमने बांद्रा से जुहू तक आने के रास्ते में इसपर बात की.'

'मैंने कहा कि देखो, मुझे पता है कि ये हमारी जिंदगी है और मैं नहीं चाहती कि लोग सोचें कि मैं उन्हें कह रही हूं कि आप मेरी बेटी का चेहरा कभी नहीं देख सकते.'

राहा के साथ रणबीर और आलिया के फोटोज वायरल हुए थे. आलिया ने कहा कि जब बेटी ने उनका और रणबीर का चेहरा पकड़ा हुआ था, वो पल उनके लिए बहुत क्यूट था.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी. दोनों ने बेटी राहा का स्वागत नवंबर 2022 को किया था. आलिया की नई फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में छाई हुई है.