24 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR में अहम रोल निभाया था. आगे चलकर ये मूवी ऑस्कर अवॉर्ड विनर बनी. अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान का किस्सा सुनाया है.
जूनियर एनटीआर संग आलिया भट्ट ने एक बातचीत में बताया कि एक्टर के घर पर उन्होंने पहली बार दूसरों के साथ बच्चों के नाम डिस्कस किए थे. तब आलिया प्रेग्नेंट थीं.
ये तब की बात है जब आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद गई थीं. इस दौरान उन्होंने जूनियर एनटीआर से मुलाकात और ढेरों बातें की थीं.
आलिया ने कहा कि जब वो पति रणबीर कपूर के साथ हैदराबाद गईं तब वो फुल प्रेग्नेंट थीं. जूनियर एनटीआर ने उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया था. ये शाम उनके लिए बहुत खास थी.
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे याद है कि वो पहली बार था जब हमने किसी और के साथ बेबी नेम्स डिस्कस किए थे. रणबीर और मैं कह रहे थे- लड़का हुआ तो ये नाम रखेंगे, लड़की हुई तो ये रखेंगे.'
आलिया ने बताया कि 'राहा' नाम को लेकर भी तब बात हुई थी. इसके आगे जूनियर एनटीआर ने कहा, 'मैंने दुआ करना शुरू कर दिया था कि काश ये अपने बच्चे का नाम राहा रखें और बाद में यही हुआ.'
आलिया भट्ट ने फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर संग काम करने को लेकर कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि एक्टर इतने शांत इंसान होंगे. उन्हें उम्मीद थी कि वो डरावने और अकड़ू होंगे.
आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्मों 'जिगरा' और 'देवरा' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्में 11 अक्टूबर और 27 सितंबर को रिलीज होंगी.