alia bhatt jr ntr

Jr NTR ने आलिया से की थी जिद, 'राहा' रखो बेटी का नाम, एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा

AT SVG latest 1

24 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

alia bhatt RRR 2

आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR में अहम रोल निभाया था. आगे चलकर ये मूवी ऑस्कर अवॉर्ड विनर बनी. अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान का किस्सा सुनाया है.

आलिया ने सुनाया किस्सा

RRR alia bhatt

जूनियर एनटीआर संग आलिया भट्ट ने एक बातचीत में बताया कि एक्टर के घर पर उन्होंने पहली बार दूसरों के साथ बच्चों के नाम डिस्कस किए थे. तब आलिया प्रेग्नेंट थीं.

alia bhatt 4

ये तब की बात है जब आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद गई थीं. इस दौरान उन्होंने जूनियर एनटीआर से मुलाकात और ढेरों बातें की थीं.

janhvi kapoor jr ntr

आलिया ने कहा कि जब वो पति रणबीर कपूर के साथ हैदराबाद गईं तब वो फुल प्रेग्नेंट थीं. जूनियर एनटीआर ने उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया था. ये शाम उनके लिए बहुत खास थी.

raha kapoor alia bhatt ranbir kapoor 1

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे याद है कि वो पहली बार था जब हमने किसी और के साथ बेबी नेम्स डिस्कस किए थे. रणबीर और मैं कह रहे थे- लड़का हुआ तो ये नाम रखेंगे, लड़की हुई तो ये रखेंगे.'

alia bhatt and raha kapoor

आलिया ने बताया कि 'राहा' नाम को लेकर भी तब बात हुई थी. इसके आगे जूनियर एनटीआर ने कहा, 'मैंने दुआ करना शुरू कर दिया था कि काश ये अपने बच्चे का नाम राहा रखें और बाद में यही हुआ.'

jr ntr

आलिया भट्ट ने फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर संग काम करने को लेकर कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि एक्टर इतने शांत इंसान होंगे. उन्हें उम्मीद थी कि वो डरावने और अकड़ू होंगे.

jr ntr janhvi kapoor devara movie 2

आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्मों 'जिगरा' और 'देवरा' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्में 11 अक्टूबर और 27 सितंबर को रिलीज होंगी.