पेट के अंदर जब बेबी राहा ने मारी पहली किक, याद कर खुश हुईं आलिया भट्ट, VIDEO

20 Sep 2024

Credit: Alia Bhatt

आलिया की नन्ही परी राहा कपूर अभी कुछ समय पहले ही एक साल की हुई हैं. एक इंटरव्यू में आलिया ने राहा की उस पहली किक के बारे में बताया जो उन्होंने आलिया जब प्रेग्नेंट थीं तो महसूस की थी. 

आलिया ने कही ये बात

एक्साइटेड आलिया बोलीं- मैं आज आपको तीन कीमती मोमेंट्स के बारे में बताऊंगी जो मेरे जीवन के रहे हैं. पहला मोमेंट वो था जू राहा ने पहली बार मुझे टमी के अंदर किक किया था. 

"मुझे पहली बार ये प्रेग्नेंसी के दौरान महसूस हुआ था. मुझे याद है मैं अपनी फिल्म 'हार्ट फ स्टोन' की शूटिंग कर रही थी. मैं पुर्तगाल में थी."

"अगले दिन भी मुझे शूटिंग करनी थी तो मैं जल्दी सोने चली गई. बेड पर लेटी थी और कुछ वीडियो देख रही थी. मुझे अचानक पेट में कुछ महसूस हुआ."

"मैंने सोचा कि मैं तो ऐसा कुछ नहीं देख रही हूं जो मुझे पेट में अजीब महसूस कराए. फिर मुझे महसूस हुआ कि ये बेबी ने किक किया है."

"मैं शॉक्ड से ज्यादा एक्साइटेड थी. वो दोबारा ऐसी हरकत करे, मैं इस चीज का इंतजार कर रही थी. पर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि जब आप चाहते हो बेबी किक करे, वो नहीं करता. जब आप नहीं चाहते हो तब वो करता है."

"मैं उस रात एक्साइटमेंट में नहीं सो पाई." बता दें कि आजकल आलिया, रणबीर और नीतू के साथ राहा वेकेशन पर गई हुई हैं.