25 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह
कपूर खानदान के लिए क्रिसमस का दिन काफी खास होता है. परिवार के सभी सदस्य साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. 25 दिसंबर को ये चीज एक बार फिर देखने को मिली.
इस साल भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच के लिए पहुंचे. यहां उनके साथ उनकी क्यूट-सी बेटी राहा कपूर भी थीं.
इस मौके पर कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट का लुक भी देखने लायक था. रेड गाउन में आलिया गजब ढा रही थीं. इस साटन की ड्रेस में खूबसूरत गुलाब भी बना था.
सामने से ये गाउन क्यूट था, तो वहीं पीछे से सेक्सी. गाउन की बैक में कट था और स्ट्रैप से इसे बांधा गया था. आलिया ने इस सुंदर ड्रेस के साथ पेंसिल हील्स पहनी थीं.
आलिया भट्ट ने अपनी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए नैचुरल ड्यूई मेकअप किया था. उन्होंने अपने बालों को रेड रिबन के साथ हाफ पोनीटेल में बांधा था और बाकी को खुला छोड़ा.
अगर आपको आलिया भट्ट की ये ड्रेस पसंद आई तो आप भी इसे आराम से खरीद सकते हैं. summer somewhere की वेबसाइट की मानें तो इस ड्रेस की कीमत 6590 रुपये है.
आलिया और रणबीर का इस साल का क्रिसमस भी वैसे बेटी राहा के नाम रहा. दो साल की राहा ने अपने मम्मी-पापा संग पैपराजी के लिए पोज किया और सोशल मीडिया पर छा गईं.