आलिया ने पहनी ऐसी साड़ी, 6 घंटे तक नहीं जा सकीं वॉशरूम, सुनकर चौंकीं अर्चना

24 SEP 2024

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' के सेकंड सीजन में पहले गेस्ट बने आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना.

आलिया का स्ट्रगल

सभी फिल्म जिगरा का प्रमोशन करने सेट पर आए थे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ. ये एपिसोड पावर पैक़्ड एंटरटेनिंग था.

कपिल ने शो का बचा हुआ कंटेंट अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. यहां आलिया ने अपने मेट गाला लुक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

मई में आलिया ने मेट गाला 2024 में हिस्सा लिया था. इस लुक पर आए कमेंट्स को कपिल शो में दिखा रहे थे. तभी अर्चना ने कमेंट किया.

उन्होंने आलिया से पूछा ऐसी साड़ी पहनकर वॉशरूम कैसे जा सकते हैं? क्या कोई ड्रेस पकड़ने आता है, आपके साथ पूरी टीम चलती है ड्रेस संभालने के लिए?

एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- आप ऐसे कपड़ों में वॉशरूम नहीं जाते हो. मैं जब करीब 6 घंटों तक वॉशरूम नहीं गई थी.

ये सुनकर अर्चना पूरन सिंह चौंक जाती हैं. कपिल भी हैरान होते हैं. मालूम हो, आलिया की मेट गाला में पहनी गई साड़ी को सब्यसाची ने डिजाइन किया था.

एक्ट्रेस ने फ्लोरल मोटिफ वर्क की साड़ी पहनी थी, जिसपर हैंड एंम्ब्रॉयडरी हुई थी. साड़ी पर लॉन्ग ट्रेल अटैच्ड थी, इसने उनके लुक को ड्रामेटिक टच दिया.

कपिल ने शो में करण जौहर के पास 35 लाख का बैग होने पर सवाल किया. डायरेक्टर ने कहा- पता नहीं लोगों को क्या चुल है. मैं जो भी पहनूं या कैरी करूं.