शादी का जोड़ा पहन क्यों नेशनल अवॉर्ड लेने गई थीं आलिया भट्ट? बोलीं- कभी कभी...

18 Oct 2023

Credit: Instagram

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंगलवार को आयोजन हुआ था. यहां इंडियन सिनेमा के नामी सितारों ने शिरकत की. 

आलिया ने बताई वजह

Credit: Instagram

आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वो अपने पति रणबीर कपूर संग इवेंट में पहुंची थीं.

इस खास दिन के लिए आलिया ने अपनी शादी का जोड़ा चुना. वो सब्यासाची की डिजाइनर आइवरी ओरगेंजा साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची थीं.

शादी के जोड़े को फिर से पहनने पर आलिया की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. अब एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी वजह का खुलासा किया है.

एक्ट्रेस ने लिखा- एक स्पेशल दिन के लिए स्पेशल आउटफिट. और कभी कभी...वो आउटफिट आपके पास ही होता है. जो कभी स्पेशल था वो दोबारा स्पेशल हो सकता है, और दोबारा, #rewear #reuse #repeat.

आलिया की इस सोच की लोग सराहना कर रहे हैं. वैसे एक्ट्रेस की पोस्ट से लगता है वो अपना ये खास वेडिंग आउटफिट शायद एक बार फिर रिपीट कर सकती हैं.

बीते दिन आलिया ने वेडिंग साड़ी को अलग अंदाज में कैरी किया. हेयरबन, चोकर, लाइट मेकअप के साथ लुक को सिंपल रखने की कोशिश की.

शादी की साड़ी में आलिया स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो सभी विनर्स संग नजर आती हैं.

आलिया को उनकी सास और ननद में नेशनल अवॉर्ड जीतने की बधाई दी है. दोनों को आलिया पर गर्व है.