मां बनकर बदल गया आलिया का रुटीन, बताया सेट पर कैसे मिली प्रेग्नेंसी की न्यूज

20 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट ने 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. उनकी बेटी राहा सोशल मीडिया यूजर्स की फेवरेट हैं.

आलिया ने की राहा पर बात

अब एक्ट्रेस ने बताया है कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मिली तो उनका रिएक्शन क्या था. इसके अलावा उन्होंने राहा को पहली बार देखने के बारे में भी बताया.

न्यूज18 संग बातचीत में आलिया भट्ट ने बताया कि वो जब उन्हें पहली बार अपने प्रेग्नेंट होने के बारे में पता चल तब वो फिल्म के सेट पर थीं.

आलिया ने कहा, 'मैं सेट पर थी. मैंने रोना शुरू कर दिया था. खुशी के आंसू.' राहा को पहली बार देखने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि ये 'जादू' जैसा था.

आलिया ने राहा के अपना पहला शब्द कहने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं याद करने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि ये कुछ वक्त पहले हुआ था.'

'जाहिर है कि मैं उत्साहित थी. मैं जरूर खुशी से चिल्लाई थी.' एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के बाद से उनका मॉर्निंग रुटीन बदल गया है. बेटी राहा सुबह उन्हें उठाती है. 

आलिया ने कहा, 'असल में अब राहा आती है और हमें उठाती है. पहले रिएक्शन उसके चेहरे को देखना और उन्हें गले लगाना होता है. वो हमारे कमरे में आ जाती है और हमें उठाती है.'

आलिया भट्ट ने एक्टर रणबीर कपूर से अप्रैल 2022 में शादी की थी. नवंबर 2022 में उन्होंने बेटी राहा को जन्म दिया था. आलिया को जल्द फिल्म 'जिगरा' में देखा जाएगा.