'मेरा चेहरा पैरालाइज हो गया है, ये कहना मजाक है?' ट्रोल्स से परेशान आल‍िया, निकाला गुस्सा

25 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले काफी वक्त से अफवाहें उड़ रही हैं कि आलिया भट्ट ने बोटॉक्स करवाया है. एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें उनके बोलने के तरीके पर सवाल उठते है. 

आलिया ने लगाई झाड़ 

आलिया भट्ट के बोलने के तरीके को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने बोटॉक्स या कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, जो गलत हो गई है. इसकी वजह से उनके चेहरे के मसल पैरालाइज है. तभी उनकी स्माइल टेढ़ी है.

अब अफवाहों से तंग आने के बाद आखिरकार आलिया भट्ट ने इसपर अपना रिएक्शन दे दिया है. इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट ने एक लंबी पोस्ट लिख ट्रोल्स को लताड़ा है.

उन्होंने लिखा, 'किसी के भी बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने पर मैं उसे जज नहीं कर रही लेकिन मुझे लेकर इंटरनेट पर खबरें उड़ रही हैं कि मेरा बोटॉक्स खराब हो गया था, जिसकी वजह से मेरी स्माइल खराब हो गई है.'

'आपके हिसाब से मेरे बोलने का तरीका अजीब है. ये बेहद आलोचनात्मक तरीका है किसी इंसान के चेहरे को देखने का. मेरे चेहरे की एक साइड पैरालाइज है? आप मजाक कर रहे हैं क्या?'

एक्ट्रेस ने कहा कि ये गंभीर बातें बिना किसी सबूत के यूं ही इंटरनेट पर बोल दी जा रही हैं. ये सब क्लिकबेट और अटेंशन के लिए किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने ये भी कहा कि औरतों को जज और ऑब्जेक्टिफाई करने की आदत समाज को छोड़ देनी चाहिए. औरत के चेहरे, शरीर, निजी जिंदगी और बंप तक पर कमेंट किए जाते है और ये एकदम गलत है.

आलिया ने कहा कि दुख की बात ये है कि औरतों को जज करने का काम औरतें ही करती हैं. हम एक दूसरे की कमियां गिनाने पर ध्यान देते हैं. हमें खुद अपनी जिंदगी को जीना चाहिए और दूसरों को जीने देना चाहिए.