थाईलैंड में आलिया ने मनाईं छुट्टियां, बिकिनी में ढाया कहर, देखकर इम्प्रेस हुए फैंस

9 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट ने अपने थाईलैंड हॉलिडे क याद किया है. एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए थाईलैंड गई थीं. अब उन्होंने अपने सोलो फन की झलक दी है.

थाईलैंड में आलिया भट्ट

थाईलैंड में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ-साथ आलिया भट्ट ने खूब मौज-मस्ती भी की. यहां एक्ट्रेस ने बीच पर बिकिनी पहने पानी में गोते लगाए तो वहीं जेट स्की की सवारी भी की.

अपने वेकेशन की ढेरों फोटोज आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें उन्हें खुशनुमा वक्त बिताते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने थाईलैंड में खास म्यूजिक भी सुना.

साथ ही वो अपनी फिटनेस का ख्याल भी रख रही थीं. आलिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, 'अगर आपने बीच की फोटो शेयर नहीं की, तो क्या आप वेकेशन पर गए भी थे? यादों और टैनिंग के लिए शुक्रिया थाईलैंड.'

तस्वीरों में आलिया को अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ भी देखा जा सकता है. जाहिर है कि थाईलैंड हॉलिडे पर आलिया ने परिवार के अलावा नेचर के साथ भी खूब कनेक्ट किया है.

इससे पहले एक्ट्रेस ने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग फोटोज शेयर की थीं. इनमें तीनों को साथ सुकून के पल बिताते देखा गया. ये फोटो वायरल भी हुई थीं.

आलिया की नई तस्वीरें देख फैंस खुश हो गए हैं. उनकी बिकिनी फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस ने आलिया को क्वीन और गॉर्जियस बता दिया है.