2 साल की हुई राहा, मां आलिया ने शेयर की जन्म की अनसीन फोटो, बोलीं- मेरी जिंदगी...

6 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा दो साल की हो गई हैं. 6 नवंबर को आलिया और रणबीर ने परिवार संग मिलकर नन्ही राहा के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.

2 साल की हुईं राहा

इस खास मौके पर राहा को नानी सोनी राजदान, दादी नीतू कपूर और बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने प्यारी-प्यारी बधाई दी थीं. अब आलिया ने एक खास पोस्ट शेयर कर दी है.

नन्ही राहा सभी की दुलारी है. ऐसे में सभी जन्मदिन पर उसपर प्यार लुटाते दिखे. इस मौके पर मां आलिया भट्ट ने बेटी राहा की एक अनसीन फोटो शेयर की.

फोटो देखकर पता चल रहा है कि ये राहा के जन्म के ठीक बात का पल है. आलिया ने नन्ही-सी बच्ची को अपनी बाहों में लिया हुआ है. तो वहीं पति रणबीर ने उन्हें अपनी बाहों में लिया हुआ है.

आलिया ने फोटो के कैप्शन में लिखा, '2 साल हो गए आज. और कैसे मैं चाहती हूं कि वक्त वहां वापस चला जाए जब तुम कुछ हफ्ते की थीं. लेकिन एक मां के साथ यही होता है, आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हमेशा बच्चा रहे.'

'हैप्पी बर्थडे मेरी जान. तुम हर दिन एक बर्थडे केक जैसा महसूस करवाती हो.' राहा की ये फोटो और आलिया की बातें देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है. सभी राहा को दुआएं दे रहे हैं.

राहा के जन्मदिन की पार्टी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार के साथ-साथ करण जौहर और करीना कपूर खान अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे. डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी यहां नजर आए.