18 SEPT
Credit: Instagram
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो लौट रहा है. नया प्रोमो सामने आया है जिसमें फिल्म जिगरा की टीम सेट पर गेस्ट बनकर पहुंची है.
आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर ने शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल किया. आलिया हंस-हंसकर लोटपोट होती हुई नजर आईं.
लेकिन शो में एक मोमेंट ऐसा आया जब आलिया शॉक्ड हुईं. अब उनका हैरान होना लाजमी था क्योंकि कपिल ने बात की कुछ ऐसी कह दी थी.
कपिल ने एक्ट्रेस को बताया कि रणबीर की जिंदगी में एक लड़की थी. उनकी एक्स को बुलाने के लिए कपिल ने आलिया से परमिशन मांगी.
इस दौरान एक्ट्रेस के हावभाव पूरी तरह बदल गए थे. वो शॉक्ड दिखीं और कपिल से पूछा- आप उसे यहां पर इस शो में बुलाने वाले हो?
फिर स्टेज पर जैसे ही रणबीर की वो एक्स आती है आलिया जोर से हंसने लगती हैं. वो एक्स कोई और नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर थे.
2013 में सुनील ने गुप्थी बनकर कॉमेडी शो में रणबीर कपूर संग रोमांटिक मोमेंट्स शूट किए थे. दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई थी.
सुनील ने खुद को रणबीर की पत्नी बताया था. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो5' के पहले सीजन में रणबीर-नीतू कपूर के सामने सुनील ने दुखड़ा रोया था.
सुनील ने रणबीर के आलिया संग शादी करने पर नाराजगी जताई थी. सालों बाद सुनील और रणबीर का रोमांस देख फैंस ने ठहाके लगाए थे.