पति की गोद में बैठीं आलिया, बेटी राहा ने लूटी महफिल, रणबीर के बर्थडे पर कपूर खानदान में जश्न  

28 SEPT

Credit: Social Media

कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणबीर 42 साल के हो गए हैं. 

आलिया ने रणबीर पर लुटाया प्यार

डार्लिंग हसबैंड के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने पति के लिए एक लविंग पोस्ट शेयर की है. आलिया ने फैमिली फोटोज शेयर करके रणबीर पर प्यार लुटाया है.

पहली फोटो में रणबीर, आलिया और उनकी लाडली प्रिंसेस राहा एक पेड़ को गले लगाए नजर आ रहे हैं. राहा के क्यूट पोज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. 

दूसरी तस्वीर में आलिया पति रणबीर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. 

वहीं, कुछ तस्वीरों में रणबीर अपनी लिटिल डॉल राहा संग टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं. पापा संग राहा भी काफी खुश लग रही हैं. 

आलिया ने रणबीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई है. रणबीर के बर्थडे पर घर में खास डेकोरेशन हुई.

हार्ट शेप बैलून पर हैप्पी बर्थडे रणबीर लिखा हुआ है. बैकग्राउंड में आलिया और रणबीर की एक रोमांटिक फोटो भी लगी है. 

पति रणबीर के लिए आलिया की लविंग पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. तीनों को एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. पर ये कहना पड़ेगा तस्वीरों में नन्ही राहा पूरी लाइमलाइट लूटती नजर आ रही हैं.