25 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके एक्टिंग टैलेंट की तारीफ हर दिन होती है, लेकिन साथ ही उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.
पति रणबीर कपूर के बयान के बाद अब आलिया भट्ट एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. रणबीर ने IFFI में बातचीत के दौरान बताया कि आलिया ने उनसे पहली मुलाकात में किशोर कुमार कौन हैं पूछा था.
गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में रणबीर ने कहा, 'जब आलिया मुझसे पहली बार मिली तो उन्होंने मुझे पूछा था किशोर कुमार कौन है? तो मुझे लगता है कि यही सर्कल ऑफ लाइफ है. लोग आपको भूल जाते हैं.'
ऐसे में यूजर्स आलिया को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रणबीर ने आलिया के लिपस्टिक वाले वीडियो का बदला उनसे लिया है. तो कई इस बात से हैरान हैं कि एक्ट्रेस को किशोर कुमार के बारे में नहीं पता था.
हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि आलिया जब रणबीर से पहली बार मिलीं तो 9 साल की थीं. हो सकता है कि ये बात तब की हो. आलिया और रणबीर की उम्र में 10 का फासला है.
ये पहली बार नहीं है जब आलिया को ऐसी बात पर ट्रोल किया जा रहा है. करियर की शुरुआत में उन्होंने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में शिरकत की थी.
यहां उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया था, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने पृथ्वीराज चौहान दिया था. ये पल दर्शकों के दिमाग में छप गया था और सालों तक आलिया को इसकी वजह से ट्रोल किया गया.
इससे छुटकारा पाने के लिए आलिया ने AIB के साथ मिलकर एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति का सही नाम बताया. ये फनी वीडियो भी इंटरनेट पर छाया था.