दूसरी बार मां बनेंगी आलिया? कपूर खानदान की बहू ने बेबी प्लानिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बच्चे चाहिए

12 OCT

Credit: Social Media

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ एक लविंग वाइफ और शानदार मां भी हैं.

फिर मां बनना चाहती हैं आलिया

आलिया ने 2022 में रणबीर कपूर संग ड्रीम वेडिंग की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया. 

मां बनकर वो काफी खुश हैं. एक्ट्रेस अपनी लाडली बेटी के काफी क्लोज हैं और अक्सर लिलिट प्रिंसेस संग नजर आती हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेटी की मां बनने के बाद आलिया भट्ट फ्यूचर में और बच्चे चाहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने खुद इस ख्वाहिश का इजहार किया है. 

दरअसल, हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरन आलिया भट्ट से पूछा गया कि वो अपना फ्यूचर कैसे देखती हैं?

इस सवाल पर एक्ट्रेस ने IMDb के 'आइकन्स ऑनली' सेगमेंट में बातचीत के दौरान कहा- मैं और मूवीज करना चाहती हूं सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी.

एक्ट्रेस ने बच्चों की भी ख्वाहिश जाहिर की. आलिया आगे बोलीं- मैं और बच्चे चाहती हूं, ट्रैवल करना चाहती हूं और एक हेल्दी, हैप्पी, सिंपल, शांत भरी जिंदगी चाहती हूं.

आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में आलिया की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.