पेट में थी बेटी 'राहा', घबराईं नहीं आलिया भट्ट, दिखाया जिगरा-सीखे मुश्किल स्टंट्स

25 SEPT

Credit: Instagram

आलिया भट्ट जल्द ही अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म जिगरा में भाई वेदांग रैना को बचाने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन करती दिखेंगी. 

आलिया का 'जिगरा'

लेकिन इससे पहले वो हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आ चुकी हैं. जहां उन्होंने धुआंधार मार धाड़ की थी. इस दौरान आलिया प्रेग्नेंट थीं. 

आलिया ने जब फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए ट्रेनिंग शुरू की थी, वो मां बनने वाली थीं. बावजूद इसके एक्ट्रेस रुकी नहीं, उन्होंने सब सीखा. 

इसका खुलासा उनकी पर्सनल फिटनेस ट्रेनर अंशुका परवानी ने किया है. उन्होंने बताया कि तब कोविड का समय था, हम मिल नहीं सकते थे. इसलिए सब रिमोटली किया. 

इंडिया टुडे से अंशुका बोलीं- आलिया ने सब मक्खन की तरह किया जो हैरान कर देने वाला था. उस रोल के लिए आलिया को बहुत कड़ी ट्रेनिंग करनी थी.

लेकिन वो राहा की मां बनने वाली थीं. मैं मानती हूं कि ऐसे समय में कड़ी ट्रेनिंग करना खतरनाक होता है, लेकिन आलिया जानती हैं कि उन्हें कैसे मैनेज करना है.

उस दौरान उस सिचुएशन में कोई उन्हें ट्रेन करने को तैयार नहीं था, लेकिन आलिया के लिए जैसे सब केकवॉल्क था. एकदम नैचुरल प्रोसेस. वो जानती हैं अपनी बॉडी को. 

आलिया ने जैसे मैनेज किया कोई नहीं बता सकता कि वो उस दौरान प्रेग्नेंट थीं. वो बिल्कुल नहीं घबराईं, उन्होंने सब राइट एटीट्यूड से संभाला और तैयारी की.

2023 में रिलीज हुई ये फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन एक्ट्रेस का हॉलीवुड डेब्यू था. आलिया और रणबीर ने 6 नवंबर 2022 को राहा का वेलकम किया था.