5 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म जिगरा का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
फैंस का इंतजार खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर किया, जहां वो बेहद इंटेंस लुक में दिखीं.
आलिया धधकती आग के बीच हाथों में हथौड़ा जैसे कई और औजार लिए खड़ी हैं.
आलिया ने लुक शेयर कर लिखा- कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत-बहुत कम है.
इसी के साथ आलिया के भाई का किरदार निभाने वाले वेदांग रैना की भी झलक सामने आई है, जो वो परेशानी वाली हालत में दिखे.
अब बहन उन्हें कैसे बचाती है, इसका जवाब तो 11 अक्टूबर को थियेटर्स में ही मिलेगा. ये उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म है.
लेकिन फिलहाल पोस्टर ने फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है. यूजर्स कमेंट कर टीजर रिलीज करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
आलिया के इस लुक की जाह्नवी ने भी तारीफ की है और कमेंट कर फायर बताया है.
आलिया भट्ट आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आई थीं. जिगरा के अलावा उनकी लव एंड वॉर भी पाइपलाइन में है.