26 NOV 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस एलिस कौशिक बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो चुकी हैं. शो में उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही, लेकिन एलिस को कोई मलाल नहीं है.
शो में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ एलिस की दोस्ती काफी गहरी देखने को मिली थी. शो से एक क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसमें एलिस दोस्त अविनाश संग बेड शेयर करती नजर आई थीं.
एलिस को अविनाश की बांहों में सोता देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई थीं. कई लोगों ने एलिस को ये कहकर ट्रोल किया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों को धोखा दे रही हैं.
लेकिन अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एलिस ने अपने और अविनाश के वायरल क्लिप पर रिएक्ट किया है और इसकी सच्चाई बताई है.
एक इंटरव्यू में एलिस ने कहा- मैं यही कहूंगी कि वो क्लिप बहुत गलत तरीके से घूम रही है, जिसमें मैं अविनाश के कंधे पर सिर रखकर सो रही हूं.
उस क्लिप को बहुत गलत सेंस में दिखाया जा रहा है, तो मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मैं एक ऐसी इंसान हूं, जिसे बहुत ज्यादा एंग्जाइटी और डिप्रेशन होता है.
शो में सबको पता है कि मैं हर सुबह और शाम को दवाइयां लेती थी. मुझे मेडिकल रूम में बुलाया जाता था. कई दफा मुझे एंग्जाइटी अटैक्स आ जाते हैं और उस वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
ऐसे में मेरे साथ ईशा रहती थी, कई दफा अविनाश मुझे सपोर्ट करता था. तो मुझे नहीं पता कि ईशा वाला क्यों नहीं दिखाया गया, सिर्फ अविनाश वाला ही क्यों दिखाया गया है.
अविनाश ने उस समय मेरे साथ रहकर एक सच्चे दोस्त की तरह मेरी मदद की थी. मगर उसे बहुत गलत सेंस में दिखाया जा रहा है.