शादी का वादा कर मुकरा बॉयफ्रेंड? सलमान ने बिग बॉस में खोली पोल, रो पड़ी एक्ट्रेस

1 Nov

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में धमाका होने वाला है. दीवाली स्पेशल शो में एलिस को बॉयफ्रेंड का सच पता चलेगा.

क्यों रोईं एलिस कौशिक?

शो में एलिस कौशिक ने को-एक्टर कंवर ढिल्लों को डेट करने की बात कबूली थी. कहा कि एक्टर ने उन्हें सीधा शादी के लिए अप्रोच किया था.

लेकिन कंवर ने मीडिया को सफाई देते हुए बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. कंवर के मुताबिक, उन्होंने ऐसा नहीं बोला था. बस डेटिंग के लिए पूछा था.

कंवर का कहना था कि एलिस ने एक्साइटमेंट में शादी की बात बोली. एक्टर ने बताया कि उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है. अभी वो सेटल होने के मूड में नहीं हैं.

अब इसी मुद्दे को सलमान ने वीकेंड का वार में उठाया है. उन्होंने घरवालों के सामने एलिस को बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने शादी के दावे को खारिज किया है.

सलमान एक्ट्रेस से कहते हैं- करणवीर को आपने बताया था बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है.

लेकिन जिसकी बात आप कर रही हैं, वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यूज दे रहा है. ये सुनकर एलिस कहती हैं- ऐसा संभव नहीं है सर.

फिर सलमान कंवर के शब्दों को दोहराते हुए कहते हैं- मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया, मैंने ये नहीं बोला, ऐसी कोई चीजें नहीं हुई है.

बस फिर क्या था, ये सब सुनकर एलिस घरवालों और सलमान खान के सामने रोने लगती हैं. देखना होगा कंवर का इसपर क्या रिएक्शन आता है.